संवाद

ये क़िस्से कहानियाँ हैं अरुण, वास्तविक जीवन में ऐसा कुछ नहीं होता। इन वादियों में बैठ पहाड़, नदी, आसमान, बादल इन सबको को निहारते हुए जीवन नहीं  बिताया जा सकता। यहाँ आना और कुछ दिन ठहर वापस लौट जाना होता है, शहर में ज़माने में, समाज में। 

मेरी खिड़की

मेरे मन में ख़याल आता है कि अरे! मैं रंगों को छू सकता हूँ। मारे ख़ुशी के मैं सारे कपड़े उतार देता हूँ और अपने पूरे शरीर पर रंगों की धारियाँ को छूने लगता हूँ। मेरा रोम रोम सात रंगो की धारियों से भरा पड़ा है। मैं समझ नहीं पाता कि मैंने रंगों को ओढ़ लिया है या मैं खुद रंगों से बना हूँ। 

The soul of a tree

The aforementioned tree grew concerned now and started paying attention and affection to the last apple. Each of them grew fond of each other with the passing time and shared their silent moments with each other. The last apple adhered to his parent when clouds thundered in the sky. The tree hid this apple in the embrace of his leaves when visitors arrived. The apple climbed and sat on the shoulder of the tree when someone appeared to steal him.

शब्दों का स्वाद

शब्द उबल उबल कर,
अंदर ही अंदर पकने लगते हैं,
शब्दों की सीटी बजने लगती है,
कभी छोले की मिठास सी कविता पकती है,
तो कभी राजमा की खट्टास सा छंद,
गाहे बगाहे कहानी की कोई तरकारी भी पक जाती है।

प्रकृति का संगीत उत्सव

अब असंख्य बादल पानी बरसाए जा रहे हैं,
संगीत निरंतर बज रहा है,
झींगूर नाचे जा रहे हैं,
मेंढक टर टरा रहे हैं, 
धरती भी झूम उठी है,
महसूस  होता है,
प्रकृति आज संगीत उत्सव मना रही है,

Bhanara – A village of Shepherds

I have travelled for years in the Himalayas to explore places that are still far from the eyeballs of mainstream tourists and tour agencies. Spots that are closer to nature and still hold peace and tranquillity. During one such trip, I came across this shepherd village of Kullu Manali called BHANARA where no tourist had reached before.

सूखे वृक्ष का संदेश

खुद को जड़ कर,
भीतर अपना रस संजोए,
वृक्ष उस वक्त के इंतज़ार में है,
जब हवा में नमी लौट आएगी,
और प्रकृति की कठोरता पिघलने लगेगी।

Kareri Village – A nest of Humans

There are hundreds of places that haven’t seen crowds or noise yet. These places are as beautiful as Manali, Mcleodganj, Kasol, Mussourie used to be decades ago. Move away from the highway and travel on unexplored roads. These roads lead you to the hidden paradise of mountains.

कुछ बिखर रहा है

कुछ बिखर रहा है शायद,
जो था कल तक संजोया,
वो सब अस्त व्यस्त हो रहा है,
दिमाग़ कहता है हाथ बढ़ा,
और समेट ले इस बिखरते हुए को,
मगर दिल कहता है
छूट जाने दे हर जकड़े हुए को,

Hampta Pass Trek

People say our acts should lead us to heaven when we die. I believe we should act in a way that we see heaven while we live. This trek is one of those acts. Join me to see paradise with your eyes.