यूँ तो भूल गया हूँ मैं तुझे।
तेरे चेहरे को,
तेरी आँखों को,
तेरी बातों को,
तेरी यादों को,
तेरी पलकों के झपकने को,
तेरे लबों के थिरकने को,
संग बिताई उन रातों को,
अलग होती हर सुबहों को,
विदा लेते वक्त,
कभी पूरा ना हो सकने वाले
तेरे वादों को।
मगर…