क्या आपने कभी धरती को ऊपर से देखा है? नहीं नहीं, मैं विमान यात्रा वाली ऊँचाई की बात नहीं कर रहा। जब आप विमान में ऊपर उठते हैं तो क़रीब से आपको धरती नहीं केवल कंक्रीट के ढाँचे दिखते हैं और फिर आप पलक झपकते ही इतना ऊपर उठ जाते हैं कि धरती से दूरContinue reading “बिन परों का परिंदा”
Author Archives: HimalayanDrives
वो शाम
यूँ तो भूल गया हूँ मैं तुझे।
तेरे चेहरे को,
तेरी आँखों को,
तेरी बातों को,
तेरी यादों को,
तेरी पलकों के झपकने को,
तेरे लबों के थिरकने को,
संग बिताई उन रातों को,
अलग होती हर सुबहों को,
विदा लेते वक्त,
कभी पूरा ना हो सकने वाले
तेरे वादों को।
मगर…
Deo Tibba Trek
Deo Tibba – The place of Gods Duration: 5 Nights/6 Days Jagatsukh – Chhika – Seri – Tainta – Chhota Chandertal- Chhika – Jagatsukh In Brief A peak that not only looks divine but is also known as the place where Gods reside.Yes, that’s the meaning of the peak Deo Tibba (Deo means Gods &Continue reading “Deo Tibba Trek”
मैं पेड़ हूँ
पंछियों का घरौंदा,
तो पथिकों का आरामगाह,
बूढ़ों का साथी,
तो बच्चों का सारथी,
ना जाने मेरे कितने ही नाम हैं,
पर मैं तो केवल एक पेड़ हूँ,
एक बूढ़ा तनहा, सिसकता पेड़।
Himalayan Calendar 2023
It is said that our dreams are the gateways to the metaphysical world. A dream can transfer you from your bedroom to a dreamy place. But wait.. what do you see in your dreams?? As per bio-physics, our mind can create only those scenes in our dreams that we have experienced already or seen somewhereContinue reading “Himalayan Calendar 2023”
सफलता या सजगता?
मैं और आप हर दिन बदल रहे हैं। हम सभी आगे की ओर बढ़ रहे हैं। हर देश प्रगति की ओर अग्रसर है। मानव धरती से ऊँचा उठ, चाँद से होता हुआ ब्रहस्पति को पार कर अरुण (Uranus) ग्रह तक जा पहुँचा है। मगर इस यात्रा का परिणाम क्या है? पैदा होने से जीवन के अंतContinue reading “सफलता या सजगता?”
Ghepan Lake Trek (The Longest Lake of Himachal)
The beauty of the trek lies not just in the destination – Ghepan lake but the entire route stitches the pieces of beauty together in the form of a jewel. The Gaddi community (shepherds) you will encounter on the way will take you back to the times of nomadic life. Their tentative houses of stones made without any mortar will leave you contesting the greatest engineers of modern times. The green pastures of plain land at an elevation of 11,000 Ft and the dry terrain of the surrounding mountain peaks will give you a glimpse of Tibet.
जंगल के बीच घास का मैदान
किसी नन्ही चिड़िया का चहकना,
पूर्णतः नीले आसमान के कैन्वस में पीले सूरज का चमकना,
चमकते सूरज की तपिश से घास का पीला पड़ना,
वर्ष की आख़िरी स्वादिष्ट दावत का,
लुत्फ़ उठा घोड़ों का हिनहिनाना
…
व्यस्त दुनिया
शब्दों और अर्थों में फँसी है ये दुनिया, जज़्बातों,एहसासों से परे है ये दुनिया, ना दिन का पता ना रात का ठिकाना, इन्हें तो बस निरंतर दौड़ते जाना, जीने की तरकीबें ढूँढे हर कोई, पर खुद ज़िंदगी से परे है ये दुनिया, अस्त व्यस्त सी पड़ी है ये दुनिया, हौसलों को अस्त कर, ना जानेContinue reading “व्यस्त दुनिया”
पहाड़ से शहर को चिट्ठी
दिल में दबा मैं सब कुछ तो तुम्हें कभी कह ना सका मगर इस पत्ते को आज गाँव के बग़ल से होती हुई पहाड़ से शहर की ओर बहती नदी में बहा दे रहा हूँ। शायद तुम अब भी शाम ढले यमुना किनारे डूबते सूरज को देखने जाती होगी। किसी शाम जब किनारे पर नदी के पानी पैर ड़ुबाए बैठी होगी तो मेरी ये सूखी चिट्ठी तुम्हारे पैरों से आ लगेगी। उम्मीद है…